खरड़/पंजाब, अमित शर्मा : कनाडा भेजने के नाम पर एक महिला से 3.80 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
शमहिंदर कौर निवासी खरड़ ने बताया कि दो ट्रैवल एजेंट मनप्रीत सिंह तथा रविंदर सिंह ने पिछले साल उसे कनाडा का वीजा लगवाने का झांसा देकर उससे अलग.अलग तारीखों में 3.80 लाख रुपये लिए थे। इसके अलावापासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज भी लिए थे। इनमें से एक आरोपी खुद को पंजाब के एक मंत्री का नजदीकी बताता था। आरोपियों ने न तो उसका कनाडा का वीजा लगवाया और न ही उसके पैसे लौटाए। उनके खिलाफ धारा 406, 420, 120-बी आईपीसी तथा पंजाब ट्रैवलर्ज प्रोफेशनज रेगुलेशन एक्ट-2013 के अधीन मामला दर्ज किया गया है।
कनाडा का वीजा लगवाने के नाम पर 3.80 लाख ठगे, केस दर्ज
News Publisher