भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) डूंगरपुर इकाई की बैठक आयोजित, बैठक में पत्रकारों के हितों को लेकर हुई चर्चा

News Publisher  

राजस्थान/महावीर प्रसाद : पत्रकारों के हितों के लिए एआईजे संगठन हमेशा रहेगा तैयार विक्रम सेन भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) की बैठक सोमवार को सर्किट हाउस में भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहनवाज के मुख्य आतिथ्य, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष विकास जैन के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन का फुल माला तथा उपरणा ओढा कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
बैठक में विभिन्न संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक एवं डूंगरपुर जिले के विशेष आमंत्रित पत्रकार सम्मिलित हुए। बैठक में पत्रकारों के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई एवं सुझाव आमंत्रित किए गए। पत्रकारों की मूलभूत समस्या एवं राज्य सरकार द्वारा पत्रकार हित के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं का लाभ पत्रकार तक पहुंचाने हेतू उचित सरलीकरण करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में एआईजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने डूंगरपुर जिले पत्रकारों एवं प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना एवं उनके विचार आमंत्रित किये। बैठक में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर जिनेंद्र गुप्ता ने समाज में फेल रही कुरीतियों को दूर करने में पत्रकारिता का अहम स्थान बताया, साथ ही उन्होंने डूंगरपुर शहर की स्वच्छता के बारे में भी विक्रम सेन को अवगत कराया। गुप्ता ने स्वयं द्वारा चलाए जा रहे पॉलीथिन मुक्त अभियान एवं कपड़े की थैलियों के बारे में बताते हुए पत्रकारों से अनुरोध किया कि वह इसे सकारात्मक दृष्टि से देखें एवं अभियान में सहयोग करें। बैठक के दौरान जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर जितेंद्र गुप्ता ने जीवन ज्योति हॉस्पिटल से भारतीय पत्रकार संघ के सदस्यों एवं उनके परिवारों को उचित सुविधाएं देने की घोषणा की।
बैठक में पीपी एज्यूकेशन के प्रकाश पंचाल ने डूंगरपुर के इतिहास के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए पत्रकारों को हर क्षेत्र में सहयोग करने की बात कही। हंसमुख पंड्या ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे पत्रकारों को आने वाली समस्याओं के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया। बैठक में डूंगरपुर जिले सहित बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष दीपक श्रीमाल, कुशलगढ़ से ललित एवं रतलाम से भी लोगों ने हिस्सा लिया। पत्रकारों ने अपनी समस्याएं जाहिर करते हुए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं ना मिल पाने के बारे में अवगत कराया, साथ ही पत्रकारों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताया कि पूरे देश में जो सुविधाएं पत्रकारों को मिलती है वह सुविधाएं पाने में डूंगरपुर के पत्रकार वंचित हैं। पत्रकारों ने कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा पत्रकारों के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए पत्रकार का अधिस्वीकृत होना आवश्यक है और अधिस्वीकृत पत्रकार बनने की प्रक्रिया जटिल है। जिले में एक या दो ही पत्रकार हैं जिन्हें अधिस्वीकृती सरकार से मिली है। यदि इस प्रक्रिया को सरल बनाया जाए तो सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ से सभी पत्रकार लाभान्वित होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने सभी से एकजुट होने की अपील की। सेन ने कहा कि भारतीय पत्रकार संघ 21 राज्यों में 400 जिलों में कार्यरत है, साथ ही इन सभी जिलों में जितने भी पत्रकार रहते हैं या कार्य कर रहे हैं उनके साथ में भारतीय पत्रकार संघ खड़ा है। यदि किसी भी पत्रकार को कोई समस्या होती है तो पूरा पत्रकार संघ उसके समर्थन में उतर जाता है। यह हमारी एकजुटता ही है कि कम समय में हमने संगठन को पूरे भारत में आगे बढ़ाया है। सेन ने बताया कि एक दिन पूर्व ही उदयपुर में पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ था जिसमें पत्रकारों के हितों को देखते हुए कुछ संस्थानों से एमओयू साइन किए हैं जिससे की पत्रकारों को लाभ मिलेगा। सेन ने बताया कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे वैसे.वैसे सुविधाएं बढ़ती जायेंगी, इस हेतु हम सरकार से भी आप सब की मांग आगे पहुंचाएंगे और एकजुट रहकर समस्याओं के निवारण के लिए कार्य करेंगे। बैठक में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के जिनेंद्र गुप्ता, हसमुख पंड्या, पीपी एज्युकेशन से प्रकाश पंचाल, वरिष्ठ पत्रकार ऋषभ जैन, महावीर जैन, प्रदेशाध्यक्ष विकास जैन, जिलाध्यक्ष मयंक चैबीसा, जिला उपाध्यक्ष विवेक पाराशर, चिंतन जोशी, मिलन शर्मा, विनय सोमपुरा, संतोष व्यास, जगदीश खटीक, लालशंकर रोत, चन्द्रमौलि चैबीसा, सागवाडा से अनिल अंचल, हेमराज जोशी, अखिलेश पण्ड्या, सुरेशचंद्र पूंजपुर, राजेश पटेल कनबा, पदमलाल पटेल थाणा सहित शहर सहित आसपास क्षेत्र के पत्रकारगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक पाराशर एवं आभार संतोष व्यास ने व्यक्त किया।

WhatsApp Image 2020-01-07 at 12.09.07 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *