छतरपुर/मध्यप्रदेश, नगर संवाददाता : यहां हाई वोल्टेज फैमिली ड्रामा सामने आया है। यहां एक महिला अर्चना रावत अपने घर के बाहर देर रात ठंड में बैठी रही। पुलिस के पहुंचने पर भी फैमिली का हाईवोल्टेज ड्रामा सुलझ नहीं सका।
छतरपुर जिले की नौगांव नगर निवासी अर्चना रावत की शादी 6 साल पहले छतरपुर निवासी अभिनव गुप्ता के साथ हुई थी। अभिनव आवारा और माता.पिता का बिगड़ैल बेटा था। परिजनों ने उसकी शादी के लिए झूठ बोला था कि वह दिल्ली में बड़ी कंपनी में नौकरी करता है। कुछ समय तक तो ठीक चला, लेकिन कुछ समय बाद ही अभिनव पत्नी के साथ मारपीट कर दहेज की मांग करने लगा। उसने पत्नी को घर से बाहर भी निकाल दिया। इसका मामला कोर्ट में चल रहा है।
अर्चना ने बताया कि ससुरालियों को 1 वर्ष का कारावास भी हुआ और वे जमानत पर बाहर हैं। इस दौरान हमने तलाक का केस फाइल किया था। इस पर उनकी मांग पर हमने वह भी वापस ले लिया और अब हमें घर में ससुराल में ही रहना है। अर्चना ने बताया कि वह पिछले 5 सालों से दर.दर की ठोकरें खा रही हैं। इससे उसके माता-पिता और परिवार बहुत परेशान चुके हैं।
अर्चना जब अपने ससुराल छतरपुर सनसिटी कॉलोनी में बैग लेकर रहने आई तो सास-ससुर और पति ने उसे अंदर नहीं आने दिया। पुलिस आई और उन्हें रिपोर्ट कराने सिविल लाइन थाने ले गई। यहां जब शाम को लौटी तो घर पर कोई नहीं मिला। सास-ससुर व पति घर में ताला लगाकर भाग गए और उसका बैग बाहर बरामदे में डाल गए।
अर्चना ने कहा कि वह घर से जाना नहीं चाहती है। उनके मकान मालिक (चतुर्वेदी का परिवार) है कि हमें धक्के देकर बाहर निकाल रहे हैं और पुलिस में रिपोर्ट करने की धमकी दे रहे हैं। अर्चना ने कहा कि मैं यहीं रहती थी तो यहीं रहूंगी और किसी भी सूरत में नहीं जाऊंगी। मैं यहां अपनी जान दे दूंगी। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों को समझाइश दे रहे हैं, लेकिन दोनों तैयार नहीं हैं। ठंड में ठिठुरते हुए अर्चना बैठी रही।