घुसपैठ की नापाक कोशिश, भारी गोलाबारी, भारत की जवाबी कार्रवाई से थर्राया पाकिस्तान

News Publisher  

जम्मू/नगर संवाददाता : राज्य में एक ओर भयानक सर्दी है, दूसरी ओर एलओसी से सटे इलाकों में पाक सेना लगातार गोलाबारी कर रही है। पहले पाकिस्तान के निशाने पर सैनिक ठिकाने थे, अब नागरिक। फिलहाल इस ओर कोई क्षति नहीं हुई है पर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी इलाकों में क्षति पहुंचाए जाने का दावा जरूर है।
सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने सुंदरवनी सेक्टर में भारी गोलाबारी की। ऐसा आशंका व्यक्त की जा रही है कि पड़ोसी देश इसकी आड़ में भारत के भीतर आतंकवादी धकेलना चाहता था। इसके साथ ही पाक ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है।

वहीं मौसम खुलने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बांध निर्माण शुरू होते ही रविवार देर रात पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर एक बार फिर अड़ंगा डालने की कोशिश की थी। हीरानगर सेक्टर के पनसर और सतपाल पोस्ट के बीच रात साढ़े आठ बजे जेसीबी लगाकर बीएसएफ ने काम शुरू करवाया।

रात सवा नौ बजे पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू कर दी गई। पाकिस्तान की भीखाचक, ठाकुरपुरा, किंगड़ां दे कोठे और अभियाल डोगरा से मोर्टार के साथ रुक-रुक कर गोलाबारी की जाती रही। गोलाबारी शुरू होने के साथ ही ग्रामीण घरों में दुबक गए।

उधर, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में आज सुबह पाकिस्तान ने सेना की अग्रिम पोस्टों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। दोपहर बाद एलओसी से सटे बख्तूर इलाके में पाकिस्तानी गोले गिरने लगे।

इससे ग्रामीण दहशत में आकर घरों में छिप गए। हालांकि इसमें किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। सेना ने करारा जवाब दिया है। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर पुंछ तथा राजोरी सेक्टर में गोलाबारी की जा रही है। तीन दिन पहले उड़ी सेक्टर में भी गोले दागे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *