रोहित, राहुल और विराट ने टी-20 में बनाया अनूठा रिकॉर्ड

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय ओपनरों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल तथा कप्तान विराट कोहली की त्रिमूर्ति ने टी-20 में अनूठा रिकॉर्ड बना दिया है।

निर्णायक मैच में रोहित ने 71, राहुल ने 91 और विराट ने नाबाद 70 रन बनाए। टी-20 में यह पहला मौका है जब तीन बल्लेबाजों ने 70 से अधिक के स्कोर बनाए। सभी तरह के टी20 मुकाबलों में यह पहला अवसर है, जब तीन बल्लेबाजों ने मैच में 70 से अधिक का स्कोर बनाया है।

विराट ने मैच में 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया टी-20 में अपना सबसे तेज अर्धशतक और भारत की तरफ से पांचवां सबसे तेज अर्धशतक बनाया। भारत के 4 सबसे तेज अर्धशतकों में 3 युवराज सिंह के नाम और 1 गौतम गंभीर के नाम है।
रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 400 छक्के पूरे कर लिए। उनके अब 404 छक्के हो गए हैं। उन्होंने तीसरे टी.20 मैच में 5 छक्के मारकर यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में उनसे आगे वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (534) और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *