अमित शाह बोले. पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं कांग्रेस नेता

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : नागरिकता संशोधन बिल पर बहस का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। जो बाद कल इमरान ने कही थी, वही आज कांग्रेस नेता कह रहे हैं।
गृहमंत्री शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान और कांग्रेस नेताओं के बयान एक जैसे थे। उन्होंने कहा कि भारत में मुसलमानों के साथ अन्याय नहीं होगा, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। भारत में अल्पसंख्यकों के लिए 4700 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है।

उन्होंने कहा पाकिस्तान और हिन्दू और सिखों की स्थिति अच्छी नहीं है। 23 प्रतिशत में से 3 प्रतिशत हिन्दू ही पाकिस्तान में रह गए हैं। वहां पर हिन्दू और सिख लड़कियों का धर्म बदला जा रहा है। पाकिस्तान में ईसाइयों की स्थिति भी अच्छी नहीं है। अफगानिस्तान में सिखों की तादाद घट गई है, वहां अब सिर्फ 500 सिख ही बचे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 70 साल पीड़ित लोगों के लिए यह बिल लाया गया है। हम 6 धर्मों के पीड़ित लोगों के लिए यह बिल लाए हैं। भाजपा वोटों की राजनीति नहीं करती। यह बिल मुस्लिम विरोधी नहीं है। कांग्रेस नेता मुस्लिमों को डरा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *