तीसरे टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रन से हराकर लगातार तीसरी सीरीज जीती

News Publisher  

मुंबई/नगर संवाददाता : भारत वानखेड़े स्टेडियम का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए (3 विकेट पर 240 रन) वेस्टइंडीज को 67 रन से हराते हुए लगातार तीसरी बार टी20 सीरीज 2.1 के अंतर से जीत ली। भारत के जवाब में वेस्टइंडीज टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी। 91 रन बनाने वाले केएल राहुल को ‘मैन ऑफ मैच’ और 29 गेंद में नाबाद 70 रन बनाने वाले विराट कोहली ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे।

भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया था। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अकेले किला लड़ाने की कोशिश करते हुए 39 गेंद में 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। वहीं हेटमायर ने 24 गेंद में 48 रन की आक्रामक पारी खेली। भारत के लिए शमी, भुवनेश्वर, चाहर और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का वेस्टइंडीज का फैसला गलत साबित हुआ। भारत ने टी20 क्रिकेट में अपना तीसरा सर्वोच्च स्कोर बना डाला। भारत ने इस प्रारूप में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 2017 में 5 विकेट पर 260 रन बनाए थे, जो उसका सर्वोच्च स्कोर था। वहीं लाडेरहिल में 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट पर 244 रन बनाए थे। वानखेड़े स्टेडियम पर यह किसी टीम का टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर है।

राहुल ने 56 गेंद में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए जबकि रोहित ने 34 गेंद में 71 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे। दोनों ने पहले विकेट के लिये सिर्फ 11ण्4 ओवर में 135 रन जोड़े। भारत ने पहले 6 ओवर में ही 72 रन बना डाले। रोहित ने अपना अर्धशतक 23 गेंद में और राहुल ने 29 गेंद में पूरा किया।
बाद में कोहली और राहुल ने 45 गेंद में 95 रन की साझेदारी की। कोहली ने 29 गेंद में नाबाद 70 रन बना डाले, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे। रोहित ने तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल को कवर में चौका लगाकर अपने हाथ खोले। जैसन होल्डर के दूसरे ओवर में राहुल ने थर्डमैन में लगातार दो चौके लगाए।

इसके बाद रोहित ने कोटरेल को छक्का और चौका लगाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह रोहित का 400वां छक्का था और इस आंकड़े को छूने वाले वह पहले भारतीय बने। बाएं हाथ के स्पिनर खारी पियरे का स्वागत रोहित ने छक्के के साथ किया। अगली गेंद पर एविन लुईस एक मुश्किल कैच नहीं लपक सके। राहुल ने केसरिक विलियम्स के अगले ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगाया।

इसके बाद रोहित ने पियरे को लगातार दो छक्के और एक चौका जड़ा। भारत का स्कोर दस ओवर में 116 रन था। रोहित के आउट होने के बाद कोहली ने यह सिलसिला जारी रखा। रनों की इस बारिश के बीच ऋषभ पंत अकेले नाकाम रहे, जो खाता भी नहीं खोल पाए। मैच में भारतीय पारी की ओर से 16 और वेस्टइंडीज की ओर से 12 छक्के लगे।
च्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *