दिल्ली फायर : फायरमैन बना सुपर हीरो, बचाई इमारत में फंसे 11 लोगों की जान

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में रविवार को जलती इमारत में सबसे पहले घुसने वाले दमकलकर्मियों में से एक राजेश शुक्ला ने एक सुपर हीरो की तरह 11 लोगों की जान बचाई।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के कर्मी शुक्ला को इस बचाव अभियान के दौरान पैर में चोट आई और उनका भी एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने अस्पताल में शुक्ला से मुलाकात की।

जैन ने ट्वीट किया, दमकलकर्मी राजेश शुक्ला असली हीरो हैं। वह आग वाली जगह घुसने वाले पहले दमकलकर्मियों में शामिल थे और 11 लोगों की जान बचाई। हड्डी में चोट के बावजूद उन्होंने अंत तक अपना काम किया। इस हीरो की बहादुरी को सलाम।’
सत्येंद्र जैन के इस ट्वीट के जवाब में लोगों ने राजेश के साहस की जमकर सराहना की और सरकार से मांग की कि इस दमकलकर्मी को भी सम्मान मिलना चाहिए।
उत्तरी दिल्ली के अनाज मंडी इलाके के एक कारखाने में रविवार सुबह लगी आग में 43 मजदूरों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *