दुष्कर्म पीड़िता के पुनर्वास के लिए दिए 10 लाख रुपए

News Publisher  

नोएडा/नगर संवाददाता : थाना फेस 3 क्षेत्र के सेक्टर 63 में 13 नवंबर को एक युवती के साथ 6 लोगों द्वारा किए गए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आज शहर के उद्योगपतियों और संभ्रांत व्यक्तियों ने पीड़िता को पुनर्वास के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपए दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुद्ध नगर, वैभव कृष्ण ने बताया कि शहर के कई प्रतिष्ठित बिल्डरों, उद्योगपतियों और समाजसेवियों ने सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता को पुनर्वास के लिए आज 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

उन्होंने बताया कि पीड़िता को उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से रानी लक्ष्मीबाई योजना के अंतर्गत साढ़े सात लाख रुपए की अलग से सहायता प्रदान की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 13 नवंबर को हुई उक्त सनसनीखेज घटना की जांच कर रही पुलिस ने एक हफ्ते के अंदर ही इस घटना में शामिल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें मुख्य रूप से ब्रज किशोर, प्रीतम, उमेश, गुड्डू, श्याम आदि शामिल थे।

उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को जिला कारागार में कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता द्वारा इन अभियुक्तों की शिनाख्त कराई गई। पीड़िता ने सभी आरोपियों को पहचान लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मात्र 20 दिन के अंदर विवेचना संबंधित समस्त करवाई पूर्ण कर, अभियुक्तों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जनपद न्यायाधीश से आग्रह किया गया है कि उक्त मामले का मुकदमा फास्ट ट्रैक अदालत में चलाया जाए। अधिकारी ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा किए गए जघन्य अपराध की गंभीरता को देखते हुए उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *