नई दिल्ली/नगर संवाददाता : आग के हवाले की गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता गुरुवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंच गई जहां से उसे सफदरगंज अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने हवाई अड्डे से अस्पताल तक उसे ले जाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया। उसे लखनऊ से दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता सुबह अदालत जा रही थी तभी 5 लोगों ने उसे आग के हवाले कर दिया। लड़की की हालत बेहद नाजुक है। डॉक्टरों से बातचीत के बाद शाम 6:30 बजे तक डॉक्टरों की एक टीम की देखरेख में 90% आग से झुलस चुकी रेप पीड़िता को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली ले जाया गया।
दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची उन्नाव बलात्कार पीड़िता, पुलिस ने अस्पताल तक बनाया ग्रीन कॉरीडोर
News Publisher