लखनऊ/नगर संवाददाता : हैदराबाद की घटना को लेकर देशभर में गुस्सा थमा नहीं, वहीं दूसरी ओर हैवानियत करने वाले अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है। उत्तरप्रदेश के उन्नाव में मानवता शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है।
इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। एक दुष्कर्म पीड़िता को जमानत पर छूट कर आए 2 आरोपियों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जिंदा जला दिया।
पुलिस ने रेप पीड़िता युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार रेप पीड़िता 80 प्रतिशत तक जल गई है, लेकिन गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता ने अपने बयान में दोनों आरोपियों का नाम लिया है। पीड़िता ने 5 लोगों के नाम लिए हैं जिनमें से 3 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि गांव के हरिशंकर त्रिवेदी, रामकिशोर त्रिवेदी, उमेश बाजपेयी व दुष्कर्म के आरोपी शिवम त्रिवेदी, शुभम त्रिवेदी ने लाठी, डंडे, चाकू से वार कर दिया। उसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
बिहार के हिंदूनगर भाटनखेडा गांव के रहने वाले शिवम और शुभम ने 12 दिसंबर 2018 को इलाके की एक युवती का अपहरण कर रायबरेली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में गैंगरेप किया था। रायबरेली जिले के थाना लालगंज में मामले का केस दर्ज हुआ था। रायबरेली कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही है।
प्रियंका ने उठाए सवाल: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना को लेकर उत्तरप्रदेश में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कल देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ-साफ झूठ बोला कि यूपी की क़ानून व्यवस्था अच्छी हो चुकी। हर रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है। भाजपा नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए।