हैदराबाद/नगर संवाददाता : हैदराबाद में एक महिला टीवी कलाकार ने पूर्व विधायक और भाजपा नेता के बेटे तथा उसके 2 मित्रों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कलाकार ने अपनी शिकायत में कहा कि टी. नंदेश्वर गौड़ के बेटे आशीष गौड़ और उसके 2 मित्रों ने रविवार तड़के एक होटल में उसके और उसकी दोस्तों के साथ दुर्व्यवहार किया।
महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि उन्होंने (आशीष और उसके दोस्तों ने) हमारा हाथ खींचाए हम पर चिल्लाए और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। साथ ही उन्होंने हम पर बोतलें भी फेंकीं। पुलिस ने कहा कि महिला ने आरोप लगाया कि होटल में तैनात बाउंसरों ने आशीष गौड़ और उसके दोस्तों का पक्ष लेते हुए उन्हें वहां से जाने के लिए कहा।
महिला की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354ए और 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी फरार हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा से जुड़े आशीष गौड़ ने हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के आरोपियों की मौत की सजा देने की मांग करते हुए शनिवार को प्रदर्शन भी किया था।