नागौर/नगर संवाददाता : राजस्थान के नागौर जिले में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। बस के सामने सांड आ जाने से मिनी बस पटल गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
खबरों के अनुसार बस के सामने सांड आ जाने से ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। इससे यह बड़ा हादसा हुआ। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें अस्पताल प्रशासन ने जयपुर रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि हादसा शनिवार तड़के करीब 3 बजे हुआ। खबरों के मुताबिक सड़क खाली होने के कारण मिनी बस तेज गति में थी।