मुंबई/नगर सवंददाता : महाराष्ट्र का सियासी संकट सुलझ नहीं रहा है। इस बीच शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। राउत ने कहा कि दिसंबर से पहले महाराष्ट्र में सरकार बन जाएगी।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर कोई विघ्न नहीं है। कल दोपहर तक सब पता चल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात पर राउत ने कहा पीएम से मुलाकात का मतलब खिचड़ी पकाना नहीं है।
राउत ने कहा कि हम बहुमत का आंकड़ा लेकर जाएंगे। बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाई, अब जिम्मेदारी दूसरे दलों पर है। इस बीच एनसीपी ने कहा कि महाराष्ट्र के किसानों की परेशानी को लेकर शरद पवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। उद्धव ठाकरे ने भी 22 नवंबर को शिवसेना विधायकों की बैठक बुलाई है।