इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत, पहली पारी के आधार पर 343 की बढ़त

News Publisher  

इंदौर/नगर संवाददाता : भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित कर दी। पहली पारी के आधार पर भारत को 343 रनों की विशाल बढ़त मिली है और मैच पर टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मैच से जुड़ी हर जानकारी
देखें स्‍कोर कार्ड

. लंच ब्रेक तक बांग्‍लादेश का कुल स्‍कोर 22 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 60 रन। मेहमुदुल्‍लाह 6 और रहीम 9 रनों के निजी स्‍कोर पर खेल रहे हैं।
. बांग्‍लादेश को लगा लगातार चौथा झटका, मिथुन 18 रन बनाकर पैवेलियन पहुंचे, मोहम्‍मद शमी की गेंद पर मयंक ने लिया कैच। बांग्‍लादेश का स्‍कोर 44/4
. बांग्‍लादेश को तीसरा झटका, मोमिनुल 7 रन बनाकर आउट, मोहम्‍मद शमी का बने शिकार। बांग्‍लादेश का स्‍कोर 12.5 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन।
. ईशांत शर्मा ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, बांग्लादेश का स्कोर 7 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 16 रन।
. उमेश यादव ने भारत को दिलाई पहली सफलता, बांग्लादेश का स्कोर 10/1
. कप्तान कोहली ने आज खेल शुरू होने से पहले ही भारतीय पारी 493/6 के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी।
. टीम इंडिया की पारी का आकर्षण सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जबरदस्त पारी रही।
. मयंक अग्रवाल ने 243 रनों का विशाल स्कोर बनाकर अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया।

. बांग्लादेशी गेंदबाज अबू जायद ने 4 विकेट हासिल किए।
. बांग्लादेश की पहली पारी मात्र 150 रनों पर सिमट गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *