करतारपुर साहिब : नवजोत सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को लिखी तीसरी चिट्ठी

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान के न्योते पर करतारपुर कॉरिडोर के उद्‍घाटन समारोह में भाग लेने जाने को आतुर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। सिद्धू इससे पहले मंत्रालय को 2 पत्र लिख चुके हैं।
अपने तीसरे पत्र में भाजपा के पूर्व सांसद सिद्धू ने लिखा है कि बार.बार रिमाइंडर के बावजूद आपने मुझे जवाब नहीं दिया है। उन्होंने सवाल किया है कि सरकार ने मुझे उद्घाटन में जाने की अनुमति दी है या नहीं। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर को वीजा जारी कर दिया है।

हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के महत्व को देखते हुए किसी एक को हाइलाइट करना ठीक नहीं है। सिद्धू ने बुधवार को भी अनुमति के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था। दरअसल, सिद्धू को पाकिस्तान जाने के लिए सरकार के क्लीयरेंस की जरूरत है।

कैप्टन का कटाक्ष: उधर, पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक सवाल के जवाब में सिद्धू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिद्धू ही अमृतसर में लगाए गए उन पोस्टर्स के बारे में जवाब दे सकते हैं, जिनमें करतारपुर कॉरिडोर के लिए इमरान खान को असली हीरो बताया गया है।

उल्लेखनीय है कि सिद्धू उस समय विपक्ष के निशाने पर आ गए थेए जब उन्होंने पिछले वर्ष प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाया थां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *