बांग्लादेश ने टी-20 में भारत को हराकर रचा इतिहास, टीम इंडिया की हार के 5 कारण

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 60) के अर्द्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1.0 की बढ़त बना ली। दोनों टीमों के बीच अब तक का यह नौवां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच था। बांग्लादेश ने पहली बार भारत को हराया है।
दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच टी-20 प्रारूप का अब तक का 1000वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया। इसे बांग्लादेश ने 19ण्3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया के हार के 5 कारण.
1ण् खराब बल्लेबाजी: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी खराब रही। उसके ओपनिंग बल्लेबाज भारत को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में 9 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल और पंत भी बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे रन बनाने में बेबस नजर आए। अय्यर भी अति आक्रामकता के चलते 22 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। डेब्यू करने वाले शिवम दुबे भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और वे 1 रन पर ही पैवेलियन लौट गए।
2ण् टीम इंडिया की लचर फील्डिंग: टीम इंडिया की हार का कारण खराब फील्डिंग भी रही। लचर फील्डिंग से बांग्लादेश के बल्लेबाजों को रन चुराने का मौका मिला। टीम इंडिया ने रन आउट के कई ऐसे मौके गंवाए, जो विकेट में बदल सकते थे। 18वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने मुश्फिकुर रहीम का आसान सा कैच छोड़ दिया, जो मैच का टर्निंग पॉइंट कहा जा सकता है। कैच छूटने के बाद रहीम ने 20 रन ठोंक दिए।
3. गेंदबाज नहीं दिखा पाए कमाल: भारत की हार का कारण उसकी खराब गेंदबाजी भी कही जा सकती है। गेंदबाजों ने शुरुआती ओवर में जरूर विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश ने महज 39 गेंदों में अपना स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। टीम इंडिया के गेंदबाज बांग्लादेश के बड़ी साझेदारियों को तोड़ने में नाकाम रहे। आखिरी 3 ओवर में बांग्लादेश को 35 रनों की दरकार थी लेकिन 18वें और 19वें ओवर में ही भारत ने 31 रन देकर मैच को बांग्लादेश की झोली में डाल दिया था।
4. टॉस: भारत की हार का एक कारण टॉस हारना भी रहा। जब मैदान पर ड्यू (ओस) हो तो टॉस काफी बड़ा फैक्टर होता है। बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, क्योंकि दिल्ली में रात को ओस पड़ती है और इससे बल्लेबाजी करने में आसानी होती है।

5. नहीं किया डीआरएस का सही इस्तेमाल: टीम इंडिया के हार के कारणों में डीआरएस का सही इस्तेमाल नहीं करना भी रहा। मुश्फिकुर रहीम एक नहीं 2-2 बार एलबीडब्ल्यू आउट थे लेकिन विकेटकीपर पंत को एक बार भी पता नहीं चला कि गेंद मिडिल स्टंप पर लग रही है। पंत ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा से डीआरएस जरूर खराब करा दिया। 10वें ओवर की गेंद पर पंत ने सौम्य सरकार के खिलाफ कैच की अपील की। अंपायर ने नॉटआउट दिया। गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी अपील नहीं की लेकिन पंत ने रोहित को रिव्यू के लिए कहा और भारत का डीआरएस खत्म हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *