माहिलपुर/रवि बग्गा : मुख्य मार्ग पर शहर के बाहर दो शराबी बाइक सवारों के कार से टकराने से बाइक सवार जख्मी हो गए जबकि कार को आग लग गई। राजीव कुमार पुत्र नरेन्द्र नाथ निवासी गोपाल नगर होशियारपुर ने बताया कि वह होशियारपुर से नवांशहर की ओर जा रहा था जब वह शहर के बाहर पहुचे तो बाइक पर सवार बीरू, साहिल निवासी सैला ने कार को टक्कर मार दी और दोनों जख्मी हो गए और सिविल अस्पताल में माहिलपुर पहुंचाया। कार सवार अभी अस्पताल में ही थे उनकी कार को आग लग गई। राहगीरों सामने नर्सरी से पानी का पाइप लगा कर आग पर काबू करने की कोशिश की एवं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।