केरल के कांग्रेस सांसद की पत्नी के विवादित बोल, किस्मत रेप की तरह, रोक नहीं सकते तो मजे लीजिए

News Publisher  

तिरुवनंतपुरम/नगर संवाददाता : केरल से कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी अन्ना लिंडा ने घोर आपत्तिजनक कमेंट किया है। किस्मत रेप की तरह है, यदि आप उसे रोक नहीं सकते तो इसका आनंद उठाने की कोशिश कीजिए।
फेसबुक पर अन्ना दो वीडियो क्लिप पोस्ट कीं। पोस्ट का कैप्शन था. ‘किस्मत बलात्कार की तरह है, अगर आप इसका विरोध नहीं कर सकते तो इसका आनंद उठाने की कोशिश कीजिए’। लिंडा ने रेप की तुलना किस्मत से की है। हालांकि जब सोशल मीडिया पर बवाल मचा तो उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया।

सांसद हिबी ईडन की पत्नी अन्ना लिंडा ईडन ने मंगलवार को लिखे अपने इस पोस्ट में किस्मत की तुलना रेप से की है। उन्होंने लिखा. ‘किस्मत रेप जैसी होती है. अगर आप इसे रोक नहीं सकते, तो इसे एन्जॉय कीजिए।’
अन्ना ने इस पोस्ट के साथ जो दो छोटे वीडियो क्लिप शेयर किए थे, वे उनके घर में बारिश का पानी घुसने के बाद उनके बच्चे को वहां से निकालने को लेकर थे। हिबी कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली एर्नाकुलम लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद हैं।

सोशल मीडिया उपयोगकर्ता महिला विरोधी टिप्पणी को लेकर अन्ना पर जमकर बरसे जबकि कुछ ने अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने के लिए उन पर हमला बोला। लोगों के गुस्से की भनक लगते ही उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट हटा लिया।
एक अन्य फेसबुक पोस्ट में अन्ना ने खेद जाहिर किया और कहा कि अपने पोस्ट के जरिए वह बुरे अनुभवों से उबरने का प्रयास कर रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *