महेन्द्र सिंह धोनी को कर रहे हैं सर्च तो सावधान, हो सकता है वायरस का अटैक

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : महेन्द्र सिंह धोनी की फैन्स फॉलोइंग करोड़ों में है। आप भी अगर धोनी को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आपको वायरस से सबसे अधिक खतरा है। भारत को 2 बार विश्व कप का खिताब दिलाने वाले देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक महेंद्र सिंह धोनी मैकफे की मोस्ट डेंजरस सेलिब्रिटी सूची में पहले स्थान पर हैं।
अपने 13वें संस्करण में मैकफे की रिसर्च ने लोकप्रिय सेलिब्रिटीज की पहचान की है, जो सर्वाधिक जोखिमभरे सर्च रिजल्ट लाते हैं और जिनसे उनके फैंस को मैलिशियस वेबसाइट्स एवं वाइरस का खतरा रहता है। धोनी की कप्तानी में 2011 में 28 सालों बाद भारत विश्व कप का खिताब जीता था। उनकी अपार लोकप्रियता ने साइबर अपराधियों को उपभोक्ताओं को मैलिशियस वेबसाइट्स की ओर लुभाने का मौका दे दिया, जो मालवेयर इंस्टॉल कर व्यक्तिगत जानकारी एवं पासवर्ड चुरा सकते हैं।
इस लिस्ट में में दूसरे स्थान पर ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं। सर्वाधिक जोखिमभरे सर्च परिणाम निर्मित करने वाली टॉप-10 हस्तियों में धोनी और सचिन के अलावा महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, विश्व चैंपियनशिप जीत चुकीं बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पुर्तगाल के महान फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो शामिल हैं। साथ ही टॉप-10 में रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के विजेता गौतम गुलाटी, बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन, पॉप आइकॉन बादशाह, अभिनेत्री राधिका आप्टे और श्रद्धा कपूर भी शामिल हैं।

1. एमएस धोनी से संबंधित कंटेंट मुफ्त में प्राप्त करने के इच्छुक यूजर्स सावधान रहें और केवल भरोसेमंद स्रोत से ही कंटेंट स्ट्रीम व डाउनलोड करें। सबसे सुरक्षित यह है कि आप मालवेयरयुक्त थर्ड पार्टी वेबसाइट पर विजिट करने की बजाय ऑफिशियल रिलीज का इंतजार कर लें।
2. गैरकानूनी स्ट्रीमिंग साइट्स का उपयोग न करें। जोखिमभरे ऑनलाइन व्यवहार के मामले में गैरकानूनी स्ट्रीमिंग साइट्स का उपयोग आपकी डिवाइस के लिए उतना ही खतरनाक है जितनी खतरनाक कि जंगल की आग होती है। कई गैरकानूनी स्ट्रीमिंग साइट्स पर पाइरेटेड वीडियो फाइल के रूप में मालवेयर या एडवेयर छिपे होते हैं। इसलिए वीडियो केवल प्रतिष्ठित स्रोत से ही स्ट्रीम करें।
3. अपनी ऑनलाइन दुनिया को साइबर सिक्योरिटी समाधान की सुरक्षा दें। मैकफे टोटल प्रोटेक्शन जैसे विस्तृत सिक्योरिटी समाधान की मदद से मैलिशियस जोखिमों को अलविदा कर दें। इससे आप मालवेयर, फिशिंग के हमलों एवं अन्य जोखिमों से सुरक्षित रहेंगे।
4. वेब रेप्युटेशन टूल का इस्तेमाल करें। वेब रेप्युटेशन टूल जैसे निःशुल्क मैकफे वेब एडवाइजर का उपयोग करें, जो आपको मैलिशियस वेबसाइट के बारे में आगाह कर देता है।

5ण् पैरेंटल कंट्रोल सॉफ्टवेयर का उपयोग करें। बच्चे भी सेलिब्रिटीज के फैन होते हैं, इसलिए डिवाइस पर अपने बच्चे के लिए लिमिट्स सुनिश्चित कर दें और मैलिशियस एवं अनुचित वेबसाइट्स से उनको सुरक्षित रखने के लिए पैरेंटल कंट्रोल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *