रांकावत समाज का पाँच दिवसीय भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता तथा प्रतिभा एवम गौरव सम्मान समारोह 30 अक्टूम्बर से 3 नवम्बर तक बिरामी चौकी में

News Publisher  

पाली/राजस्थान, विजय वैष्णव : रांकावत जाति समाज संस्था गोडवाड़ बिरामी चौकी द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता तथा प्रतिभा एवम गौरव सम्मान समारोह बिरामी चौकी में आयोजित किया जाएगा। रांकावत समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री विजय वैष्णव सांडेराव के अनुसार 30 अक्टूम्बर को उद्धाटन समारोह में संत सानिध्य श्री हरी दास जी महाराज खुणीया अम्बाजी, श्री जेठा राम जी महाराज आहोर। मुख्य अतिथि रांकावत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश के व्यास समारोह अध्यक्ष संघवी बाबू लाल शर्मा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर श्री दिलिप सिंह करणोत, यमुना प्रसाद पेशवा, राजेन्द्र गोयल, रतन दास माधावत, रमेश चंद्र रिको, गोविन्द मामडोली, मांगी लाल बोराणा, भवर दास सादड़ी, प्रॉफेसर भवानी शंकर, राजेश भाटी, शांति लाल राणावास, अशोक अनोप, हरीश माधावत, राष्ट्रीय खेल प्रमुख गोपी माधावत एवम विशेष अतिथि गोडवाड़ क्षेत्र की सभी क्षेत्रीय संस्थाओ के अध्यक्ष होंगे। आयोजन में क्रिकेट प्रतियोगिता, गोडवाड़ गौरव रत्न सम्मान, छात्र छात्राओं का प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर अलग अलग कमेटियों का गठन व प्रभारी बनाकर दायित्व दिया गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष फुटर दास, रणछोड़ दास, जयवर्धन, कन्हैया लाल, पुष्कर दास, किशोर कुमार, निर्मल टांक, मफत लाल, चिरंजी लाल, ओम प्रकाश, सुरेश गोरवाल दशरथ भारद्वाज, मुकेश कनक, जय किशन नानेचा, रमेश मनावत, सहित समाज बन्धु लगे हुए है। आयोजन में गोडवाड़ क्षेत्र से सभी समाज बन्धुओ को आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *