नई दिल्ली/नगर संवाददाता : दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन के लाजपत नगर-कश्मीरी गेट खंड पर तकनीकी खामी की वजह से रविवार सुबह करीब दो घंटे तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वॉयलेट लाइन दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन को फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन से जोड़ती है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में बताया कि सुबह सवा नौ बजे से 11 बजे के बीच केंद्रीय सचिवालय (कश्मीरी गेट मार्ग की ओर) पर सिग्नल संबंधी दिक्कतों के कारण वायलेट लाइन के लाजपत नगर-कश्मीरी गेट खंड पर ट्रेनों की आवाजाही धीमी रही।
इससे पहले दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट किया था कि कश्मीरी गेट और बदरपुर बॉर्डर स्टेशनों के बीच सेवा प्रभावित हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि दिन में 11 बजे के बाद सामान्य सेवा बहाल हो गई।
इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अनेक यात्रियों ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए।