खुफिया रिपोर्ट का खुलासा, 50 कुख्यात आतंकियों को पाकिस्तान दे रहा है ट्रेनिंग

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : भारत से बार.बार मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक बार फिर आतंकी साजिश रच रहा है। इसके लिए वह बालाकोट में करीब 45-50 कुख्यात आत्मघाती हमलावरों को ट्रेनिंग दे रहा है।
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के जिस बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने को तबाह किया था, अब वहां फिर से आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। खबरें भी आई हैं कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने बालाकोट स्थित अपने उस आतंकी ठिकाने को फिर से जिंदा कर लिया है, जहां करीब 8 महीने पहले भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयर स्ट्राइक कर आतंकी कैंप को तबाह कर दिया था।
50 कुख्यात आतंकियों को प्रशिक्षण: एएनआई के अनुसार सरकार के टॉप सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर में आत्मघाती हमलावरों समेत 45-50 कुख्यात आतंकियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें कुछ सुसाइड बॉम्बर भी शामिल हैं। इस वर्ष फरवरी में भारतीय वायुसेना के एयरस्ट्राइक के बाद इस शिविर को 6 महीने के लिए बंद कर दिया गया था।
अलर्ट पर खुफिया एजेंसी: भारतीय खुफिया एजेंसियां इस ट्रेनिंग कैंप पर लगातार नजरें रख रही हैं। इसमें तकनीक के जरिए निगरानी शामिल है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक बालाकोट में प्रशिक्षण हासिल कर चुके कुछ आतंकवादियों को भारतीय सुरक्षा कैंपों को निशाना बनाने के लिए कश्मीर भी भेजा जा चुका है।
सेना प्रमुख ने भी किया खुलासा: सेना प्रमुख जेनरल बिपिन रावत ने भी इस बात का खुलासा किया था कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंप फिर से सक्रिय हो गया है और वहां आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *