इंदौर/नगर संवाददाता : भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर मीररंजन नेगी के ससुर, विनीता रावत नेगी के पिताजी और सेवानिवृत्त अध्यापिका श्रीमती कांता रावत के पतिदेव श्री विजेंद्र रावत का 13 अक्टूबर की दोपहर को दुःखद निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे।
श्री विजेंद्र रावत सीआरपीएफ के डीवाय एसपी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वे लंबे समय से बीमार थे। उन्हें 2 बार पक्षाघात (पैरालिसिस) का दौरा पड़ा था। गत माह ही उन्हें दूसरी बार इंदौर के शेल्बी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
दूसरे पक्षाघात में श्री विजेंद्र रावत की आवाज चली गई थी और ब्रेन में सूजन आ गई थी, जिसकी वजह से उनके उपचार में काफी कठिनाई आ रही थी। उन्होंने रविवार को अपने तिलक नगर स्थित निवास पर अंतिम सांस ली। रावत का कद इंदौर के गढ़वाली समाज में काफी ऊंचा था।
श्री रावत के निधन पर मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा विधायक रमेश मेंदोलाए प्रकाश हॉकी क्लब के अशोक यादव, समेत सभी पदाधिकारियों तथा ताहिर हॉकी सेंटर के अध्यक्ष किशोर शुक्ला ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री रावत के पुत्र विजेश रावत लंबे समय तक प्रकाश हॉकी क्लब से जुड़े रहे और इस वक्त वे इंदौर में खुलने जा रही मीररंजन एकेडमी का संपूर्ण कार्य देख रहे हैं।
श्री विजेंद्र रावत की शवयात्रा सोमवार 14 अक्टूबर को उनके निवास स्थान 4बी सांईनाथ कॉलोनी, तिलक नगर (कम्युनिटी हॉल वाली गली) से सुबह 9 बजे रवाना होगी। अंतिम संस्कार तिलक नगर मुक्तिधाम पर होगा।