वडोदरा/नगर संवाददाता : विकेटकीपर अनुज रावत (69), कप्तान ध्रुव शौरी (51) और नीतीश राणा (56) के शानदार अर्धशतकों से दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप ए और बी मुकाबले में ओड़िशा को गुरुवार को 63 रन से हरा दिया।
दिल्ली ने 50 ओवर में छह विकेट पर 299 रन का मजबूत स्कोर बनाया। ओपनर हितेन दलाल ने 55 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए। रावत ने 88 गेंदों पर 69 रन में चार चौके और तीन छक्के, शौरी ने 53 गेंदों पर 51 रन में चार चौके और दो छक्के, राणा ने 45 गेंदों पर 56 रन में पांच चौके और तीन छक्के तथा ललित यादव ने 27 गेंदों पर नाबाद 46 रन में 3 चौके और 3 छक्के लगाए।
ओडिशा की टीम इसके जवाब में 8 विकेट पर 236 रन ही बना सकी। कप्तान सुभ्रांशु सेनापति ने 77 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों के सहारे 77 रन बनाए। दिल्ली ने 10 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिनमें मनन शर्मा को 3 विकेट और राणा को 2 विकेट मिले। दिल्ली की छह मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके 14 अंक हो गए हैं। ओडिशा की सात मैचों में यह दूसरी हार है और उसके भी 14 अंक हैं।
कर्नाटक ने मुंबई को 9 रन से हराया रू बेंगलुरु में ओपनर लोकेश राहुल (58), देवदत्त पड्डीकल (79) और कप्तान मनीष पांडे (62) के अर्धशतकों से कर्नाटक ने ग्रुप ए और बी मुकाबले में मुंबई को 9 रन से हरा दिया।
कर्नाटक ने सात विकेट पर 312 रन बनाए जबकि मुंबई की टीम शिवम दुबे की मात्र 67 गेंदों पर 7 चौकों और 10 छक्कों से सजी 118 रन की तूफानी पारी के बावजूद 48.1 ओवर में 303 रन पर सिमट गई। कर्नाटक की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 20 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर आ गया है। मुंबई की 6 मैचों में यह दूसरी हार है और उसके 12 अंक हैं।
जम्मू.कश्मीर ने मध्यप्रदेश को शिकस्त दी: जयपुर में उमर नजीर मीर और कप्तान परवेज रसूल के 3-3 विकटों की बदौलत जम्मू.कश्मीर ने मध्यप्रदेश को ग्रुप सी मैच में चार रन से हरा दिया। जम्मू कश्मीर ने 43ण्5 ओवर में 182 रन बनाने के बावजूद मध्यप्रदेश को 48 ओवर में 178 रन पर निपटा दिया। जम्मू कश्मीर की 8 मैचों में यह चौथी जीत है और उसके 16 अंक हो गए हैं।