नई दिल्ली/नगर संवाददाता : टाटा समूह तथा सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने त्योहारी मौसम में 2 दिन के सेल की घोषणा की है, जिसमें किराया 1199 रुपए से शुरू है। सेल में 10 अक्टूबर 2019 से 28 मार्च 2020 तक के टिकट बुक कराए जा सकेंगे।
एयरलाइंस ने बुधवार को बताया कि सेल के तहत गुरुवार और शुक्रवार को टिकट बुक कराए जा सकेंगे। सभी करों एवं शुल्कों सहित इकोनॉमी श्रेणी में किराया 1199 रुपए से, प्रीमियम इकोनॉमी में 2699 रुपए से और बिजनेस क्लास में 6999 रुपए से शुरू होगा।
सेल में 10 अक्टूबर 2019 से 28 मार्च 2020 तक के टिकट बुक कराए जा सकेंगे। इसमें कंपनी के नेटवर्क में जुड़े नए गंतव्यों जोधपुर, उदयपुर, पटना और इंदौर को भी शामिल किया गया है।
सेल के तहत सीमित सीटें हैं जो ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर उपलब्ध होंगी। इसे किसी अन्य ऑफर के साथ नहीं मिलाया जा सकेगा और न ही बुकिंग के लिए किसी वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।