मंदसौर/नगर संवाददाता : इंदौर के बहुचर्चित संदीप तेल हत्याकांड के आरोपी और एसआरएम केबल के मालिक युवराजसिंह चौहान की बुधवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवराज सिंह संघ और भाजपा से जुड़े थे।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त युवराज अभिनंदन कॉलोनी में एक चाय की दुकान पर थे, तभी 3 बदमाश वहां आए और युवराज पर गोलीबारी कर दी। गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गई। इस बीच बदमाश भी मौके से फरार हो गए।
वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी और युवराजसिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह हत्या रंजिश में की गई है।