बीएमडब्ल्यू की एम5 कंपटीशन भारत में पेश, कीमत 1.55 करोड़ रुपए

News Publisher  

नई दिल्‍ली/नगर संवाददाता : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी प्रीमियम सेडान एम5 कंपटीशन का उन्नत संस्करण सोमवार को पेश किया। शोरूम में इसकी कीमत 1.55 करोड़ रुपए है।

कंपनी ने बयान में कहा कि नई एम5 कंटीशन में 8 सिलेंडर पेट्रोल पावरट्रेन (इंजन) दिया गया है। यह मॉडल सोमवार से सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। एम5 कंपटीशन 8 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 625 हॉर्स पावर (एचपी) के इंजन के साथ आती है।

कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किमी की रफ्तार सिर्फ 3.3 सेकंड में पकड़ सकती है। इसके अलावा इस मॉडल में डायनमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनमिक ब्रेक कंट्रोल समेत अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *