मोदी सरकार ने केजरीवाल को नहीं दी डेनमार्क जाने की अनुमति, आप सांसद ने उठाए सवाल

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : मोदी सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क की यात्रा की अनुमति नहीं दी है।

इस फैसले पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने सरकार पर जमकर हमला बोला।

राज्यसभा में ‘आप’ के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि केजरीवाल की डेनमार्क यात्रा को विदेश मंत्रालय ने अनुमति नहीं दी है। मुख्यमंत्री ने जलवायु परिवर्तन पर एक सम्मेलन-‘सी 40’ में भाग लेने के लिए डेनमार्क यात्रा की अनुमति मांगी थी।

उन्होंने कहा कि यात्रा की अनुमति नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह मेरी समझ से परे हैं कि मोदी सरकार हमारे साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रही है।

सिंह ने कहा कि केजरीवाल छुट्टियां मनाने डेनमार्क नहीं जा रहे थे बल्कि उन्हें एशिया के 100 शहरों के महापौरों के एक सम्मेलन में भाग लेना था। वह प्रदूषण में निपटने के तौर तरीकों के पर देश के बेहतर दृष्टिकोण प्रस्तुत करते। उन्होने सवाल किया कि
अभी तक कितने मुख्यमंत्रियों की अधिकारिक यात्राएं रद्द की गई हैं। हमने एक महीने पहले आवेदन किया था लेकिन अनुमति नहीं मिल सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *