मथुरा/नगर संवाददाता : दिल्ली से आगरा जा रही एक कार यमुना एक्सप्रेस-वे पर टायर फट जाने के बाद अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ती हुई सर्विस रोड पर जा गिरी जिससे उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कोलकाता निवासी सभी छह व्यक्ति दिल्ली से ताजमहल देखने के लिए आगरा जा रहे थे। सोमवार को हुई इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। फरीदाबाद निवासी कार चालक सहित सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बतायाए श्कोलकाता निवासी सांदीपन घोष ने सोमवार को परिवार सहित आगरा के ताजमहल एवं अन्य पर्यटन स्थलों को देखने के लिए फरीदाबाद के मनोज की कार किराए पर ली थी। कार मनोज ही चला रहा था। दोपहर में करीब एक बजे सुरीर कोतवाली क्षेत्र में माइलस्टोन संख्या 88 के निकट कार का अगला टायर फट गया और कार अनियंत्रित हो कर रेलिंग तोड़ती हुई नीचे सर्विस रोड पर जा गिरी।’
कार में बुरी तरह से फंसे लोगों की चीख पुकार सुन आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों और राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी तथा उन्हें निकालने में मदद की।