पाली/राजस्थान, विजय वैष्णव : नव निर्माण महिला समिति बीकानेर द्वारा आयोजित रांकावत प्रतिभा सम्मान समारोह 2019 का आयोजन हरि हेरिटेज जसुसर गेट के अंदर, बीकानेर में आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि रांकावत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश के व्यास विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री गोविन्द जी मामडोली, श्रीमती तारामणी मनोरा, श्याम सुंदर स्वामी मकराना, डॉक्टर योगेश स्वामी, सुभाष स्वामी, आशीष स्वामीएमांगीलाल स्वामी व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवकी नंदन स्वामी ने की। रांकावत समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री विजय वैष्णव ने जानकारी देकर बताया कि
कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्वलित व मेहमानों का आदर सत्कार कर की गयी। आयोजन में दसवीं, बारहवीं, स्नातक में उच्च अंक वाले छात्र छात्राओं व राज्य स्तरीय खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह में बीकानेर नगर के अलावा दूर दराज से सेकड़ो समाज बन्धुओ ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में महिला समिति की शशिकला, चंद्रकला, गवरा, सोना, विजय लक्ष्मी, हेमलता, पुष्पा, अंजू, मीनाक्षी, दुर्गा, कुसुम, रेणु, संजू सहित समाज बन्धुओ का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत मे समिति अध्यक्ष श्रीमती मनोहारी ने आगन्तुक मेहमानों व समाज बन्धुओ का आभार व्यक्त किया।
रांकावत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह बीकानेर में आयोजित
News Publisher