इंदौर/नगर संवाददाता : विजयादशमी के पर्व पर इंदौर में मंगलवार को ‘रावण दहन’ का कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाने की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। चूंकि इस बार मानसून लंबे समय तक चला लिहाजा, ‘रावण दहन’ के आयोजकों ने विशेष सावधानी बरती है।
इंदौर में रोजाना ही असमय की बारिश ने नवरात्र के गरबों को तो प्रभावित किया ही है साथ ही साथ रावण दहन की तैयारियों को भी प्रभावित किया। दशहरा मैदान पर परंपरागत रावण को इस बार रेनकोट पहनाया गया है ताकि दहन के वक्त बारिश भी बाधा नहीं पहुंचा सके।