एयर फोर्स डे : पीएम मोदी का वायुसेना को सलाम, जारी किया वीडियो

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वायुसेना दिवस के मौके पर बधाई संदेश दिया है। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अभी तक लड़ी गई लड़ाईयों, आपदा के दौरान मदद के लिए वायुसेना को सलाम किया है।
एयरफोर्स डे पर आज सुबह सेना प्रमुख बिपिन रावत, भारतीय वायु सेना प्रमुख आरके सिंह भदौरिया और नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सेना के जवान लड़ाकू विमानों के साथ करतब दिखाएंगे। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर पहली बार लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और टोही हेलीकॉप्टर चिनूक दिखाई देगा।

उल्लेखनीय है कि 8 अक्टूबर 1932 को इंडियन एयरफोर्स की स्थापना की गई थी। इस दिन को एयर फोर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। 1 अप्रैल 1933 को इसके पहले दस्ते का गठन हुआ था जिसमें 6 आरएएफ-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *