कानपुर/नगर संवाददाता : अगर आप उत्तरप्रदेश के कानपुर में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि अभी भी आपके पास वक्त है। अगर आपने हेलमेट नहीं खरीदा है तो जल्द से जल्द खरीद लें। अगर आप चौराहे पर रुकने से कतराते हैं तो रुकना सीख लें और तो और अगर आप सोच रहे हैं कि पुलिस को चकमा देकर बचना आपको आता है तो ऐसा करना भी छोड़ दें, क्योंकि अब अगर आप पुलिस को चकमा देकर बच भी गए, लेकिन कैमरे की नजर से तो नहीं बच पाएंगे।
इसलिए आज और अभी से नियमों का पालन करना सीख लें। यह हम नहीं खुद कानपुर का प्रशासन कह रहा है और इसकी तैयारियां भी कानपुर प्रशासन की ओर से एक हद तक पूरी कर ली गई हैं और दीपावली के दिन से कानपुर की जनमानस को ई. चालान का तोहफा देने प्रशासन जा रहा है, इसके लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पहले चरण में कानपुर के 26 चौराहों में ई. चालान की व्यवस्था की जा रही है।
इसके साथ ही कुछ चौराहे ऐसे भी चुने गए हैं, जिनमें ऑटोमेटिक सिगनल के साथ.साथ लंबी दूरी तक मार करने वाले कैमरे भी लगाए जा रहे हैं और इनका शुभारंभ दीपावली से हो जाएगा। यह वह चौराहे हैं जहां पर लोग नियमों को तार-तार करते हुए दिखते हैं।
इस बारे में जब प्रभारी स्मार्ट सिटी मिशन पूजा त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दीपावली वाले दिन से सबसे ज्यादा व्यस्त 5 चौराहों पर ई-चालान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, इन चौराहों व तिराहों को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। जो 5 चौराहे चिन्हित किए गए हैं, वह लाल इमली चौराहा, गुरुदेव चौराहा, जरीब चौकी चौराहा, बिठूर तिराहा कल्याणपुर में व कंपनी बाग चौराहा पहले चरण में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया की आरटीओ द्वारा नए वाहनों की भी सूची मांगी जा रही है, जिन्हें सिस्टम में फीड कर दिया जाए और तो और रजिस्ट्रेशन में पड़े मोबाइल नंबर पर भी एसएमएस के द्वारा चालान भेजने की प्रक्रिया पर भी काम किया जा रहा है।