मुंबई/नगर संवाददाता : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम लगता है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बेला में पार्टी को झटका दे सकता है। संजय ने ट्वीट कर खुले तौर पर नाराजगी जाहिर की है।
संजय ने ट्वीट कर महाराष्ट्र कांग्रेस के टिकट बंटवारे पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एक टिकट के लिए सिफारिश की थी, वह भी नहीं मिला। उन्होंने कहा कि लगता पार्टी छोड़ने का समय दूर नहीं है।
उन्होंने कहा कि लगता है कि कांग्रेस पार्टी को मेरी सेवाओं की जरूरत नहीं है। निरुपम ने कहा कि मैं पार्टी नेतृत्व से पहले ही कह चुका हूं कि ऐसी स्थिति में मैं चुनाव प्रचार से पूरी तरह अलग रहूंगा। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि अभी कांग्रेस छोड़ने का वक्त नहीं आया है।
हालांकि ट्विटर लोगों ने निरूपम के इस कमेंट पर जमकर चटखारे लिए। प्राची खोत नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि अच्छे खासे शिवसेना मैं थे, सत्ता का लालच इंसान से क्या-क्या करवाता है। अब बीजेपी का गुणगान करोए देखो लेते हैं क्या? कुछ लोगों ने संजय निरुपम से यह आग्रह भी किया वे कांग्रेस नहीं छोड़ें।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।