नई दिल्ली/नगर संवाददाता : नवनियुक्त एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने कार्यभार संभालने के बाद कहा कि बालाकोट जैसे हमले के लिए हम तब भी तैयार थे और अब भी तैयार हैं।
भदौरिया ने यह पूछे जाने पर कि क्या वायुसेना बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक के लिए अच्छी तरह से तैयार है, एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि हम तब भी तैयार हैं और आगे भी इस तरह की स्थिति के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि वायुसेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को सेवानिवृत्त हुए बीएस धनोआ के स्थान पर वायुसेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा परमाणु हमले की धमकी से जुड़े सवाल पर भदौरिया ने बहुत ही सधे हुए अंदाज में कहा कि यह उनकी अपनी समझ है। इस संबंध में हमारी अपनी समझ और विश्लेषण है, लेकिन हम किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार हैं।