सेनाध्यक्ष बिपिन रावत बने चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के प्रमुख

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी(सीओएससी) की जिम्मेदारी संभाली। चूंकि वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं, जिसके चलते यह पद खाली हुआ है। वरिष्ठता के नाते अब यह जिम्मा रावत संभालेंगे।

शुक्रवार को नई दिल्ली में एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ ने एक कार्यक्रम में जनरल रावत को बैटन सौंपी। इस अवसर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह भी मौजूद थे। सीओएससी प्रमुख का पद तीनों सेनाओं के प्रमुखों में जो सबसे वरिष्ठ होता है, उसे मिलता है।
चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी का प्रमुख के पास तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बनाए रखने का जिम्मा होता है। ट्विटर पर राज्यवर्धनसिंह राठौर समेत कई लोगों ने रावत को यह जिम्मेदारी संभालने के लिए बधाई दी।
कुछ लोगों ने रावत को बधाई देते हुए कहा कि हम आपको चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीओडीएस के पद पर देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों सेनाओं के लिए चीफ ऑफ डिफेंस का पद बनाने का ऐलान किया था। तब ऐसी अटकलें लगाई गई थीं कि यह पद जनरल रावत को मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *