नई दिल्ली/नगर संवाददाता : देशभर में एनसीआर पर जारी बहस के बीच आज दिल्ली में एनआरसी लागू करने के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी में जमकर तकरार हुई। केजरीवाल ने मनोज तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर एनसीआर लागू हुई तो मनोज तिवारी को ही दिल्ली छोड़नी पड़ेगी।
केजरीवाल से पूछा गया था कि मनोज तिवारी का कहना है कि पत्रकार पर हमले के लिए घुसपैठिए जिम्मेदार है। अतः दिल्ली में एनसीआर लागू होना चाहिए। इस पर दिल्ली के सीएम ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो मनोज तिवारी को सबसे पहले दिल्ली छोड़कर जाना होगा।
केजरीवाल पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि वो अपने ही देश के प्रवासियों को दिल्ली का नहीं समझते हैं, इससे पहले दिल्ली के सीएम रिपब्लिक डे में परेड का विरोध कर चुके हैं।
एनसीआर पर केजरीवाल का बयान शर्मनाक
इस बीच आप से भाजपा में आए कपिल मिश्रा ने एनसीआर पर केजरीवाल का बयान शर्मनाक है। यूपी और बिहार के लोगों को देश के बाहर का बताना, यूपी-बिहार के लोगों की तुलना घुसपैठियों से करना बहुत घटिया हरकत है। केजरीवाल बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बचाने की साजिश कर रहे हैं।