उत्तर प्रदेश/नगर संवाददाता : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह हाईवे-235 पर हापुड़ के एक छात्र की सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी और गले में फंदा डालकर शव को करीब 13 किलोमीटर तक बाइक से बांधकर हाईवे पर घसीटा।
मेरठ में मंगलवार को हापुड़ के एक छात्र की हत्या कर उसके गले में फंदा डालकर करीब 13 किलोमीटर तक बाइक से बांधकर हाईवे पर घसीटा गया। बाद में बदमाश शव को खरखौदा क्षेत्र में फेंककर भाग निकले।
खबरों के मुताबिक, मंगलवार को मेरठ.बुलंदशहर हाईवे पर खरखौदा थाना क्षेत्र के धीरखेड़ा के पास सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर एक युवक की लाश मिली थी। बाइक से बरामद कागजात के आधार पर पुलिस ने बाइक मालिक के बेटे से पूछताछ की। उसके बाद मृतक की शिनाख्त हुई।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छात्र की शिनाख्त की और मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल से खून के निशान के जरिए हापुड़ तक पहुंची थी। युवक मूल रूप से बुलंदशहर में बीबीनगर के एत्मादपुर का रहने वाला था। वह अपनी मां शशि के साथ हापुड़ में रह रहा था।