मंडी बरीवाला/पंजाब, राजिन्दर चौहान : (मुक्तसर)-विशाल पब्लिक स्कूल सरायनागा मे वातावरण की संभाल के लिए विधियार्थीओ और स्कूल स्टाफ को मिलकर लोगो को जागरूक करने की सपथ दिलाई गई। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल मैडम बलजीत शर्मा और स्कूल के चैयरमेन जसविंदर शर्मा ने बताया कि हमें जिमेदार नागरिक होने के नाते अपने वातावरण को शुद्ध रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जैसे कि पेड़ ज्यादा से ज्यादा लगाना जिस से हमे और आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वायु जीवन जीने के लिए मिले और पानी का मानव जीवन में बहुत महत्व और इस को बर्बाद नही बहाना चाहिए क्योंकि यह अनमोल धरोहर है जो कुदरत ने इंसान को प्रदान की है इस का सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि हम जो प्लास्टिक का ऊपजोग करते हैं यह भी धरती पर दुष प्रभाव डालता है इस लिए हमे प्लस्टिक का प्रयोग कम से कम करना चाहिए।इस अवसर पर पूरे स्कूल विद्यार्थियों दुआरा पौधे लगाकर धरती को हरा भरा करने की शुरुआत की गई।
विशाल स्कूल में वातावरण जागरूकता के लिए दिलाई शपथ
News Publisher