अभिनेत्री ईशा शरवानी को ठगने के आरोप में 3 गिरफ्तार

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा शरवानी को कथित तौर पर ठगने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हाल ही में अभिनेत्री के साथ लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। ईशा ऑस्ट्रेलिया में एक डांस एकेडमी चलाती हैं।
खबरों के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा शरवानी के साथ हाल ही में लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था, जिसमें ईशा को ऑस्ट्रेलिया से एक शख्‍स ने फोन कर खुद को टैक्स अधिकारी बताकर भुगतान को लेकर डराया था और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी।
इसी दौरान आरोपियों ने ईशा को टैक्स के निपटारे के नाम पर नकली अधिकारी बनकर उनसे दिल्ली के रिया ट्रांसफर और वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के ज़रिए दिल्ली के एक पते पर 2 बार में करीब साढ़े 3 लाख रुपए जमा करवा लिए।
बाद में ईशा ने पहले ऑस्ट्रेलिया पुलिस को घटना की जानकारी दी, साथ ही 17 सितंबर को दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई। यह गिरफ्तारियां साइबर अपराध इकाई ने की हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *