साजिश नाकाम, पीएके बैट कमांडो और आतंकी कर रहे थे भारत में घुसपैठ की कोशिश

News Publisher  

जम्मू कश्मीर/नगर सवांददाता : अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें थम नहीं रही हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(पीओके) के लांचिंग पैड की ओर से घुसपैठ का नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 12 और 13 सितंबर का बताया जा रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) की ओर से घुसपैठ की कोशिश के दौरान पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप(एएसजी) कमांडो और आतंकियों पर भारतीय सेना ने ग्रेनेड से हमला किया और उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया।
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टास्क(बीएटी) की ओर से हाजीपीर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गईए जिसे भारतीय सेना ने सफल नहीं होने दिया।

भारतीय सेना ने घुसपैठियों पर ग्रेनेड दागे। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि सेना के ग्रेनेड हमले में कितने घुसपैठिए हताहत हुए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें पाकिस्तानी सेना का काफी नुकसान हुआ है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (एएसजी)कमांडो और आतंकियों पर ग्रेनेड से हमला किया। सेना के मुताबिक, अगस्त में नियंत्रण रेखा से पाकिस्तान ने 15 बार घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने विफल किया।

250 से ज्यादा आतंकीरू एलओसी के बेहद करीब पाक सेना ने आतंकियों के लांच पैड बना रखे हैं। ये लांच पैड नियंत्रण रेखा से कुछ सौ मीटर से 2 किमी की दूरी पर हैं। खबरों के मुताबिक, इन लांच पैड्स में 250 से अधिक आतंकवादी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *