नेता के बेटे की शादी का होर्डिंग गिर, इंजीनियर युवती की मौत

News Publisher  

चेन्नई/नगर संवाददाता : चेन्नई में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके नेता के बेटे की शादी का होर्डिंग युवती पर गिर गया, जिससे वह अपनी स्कूटी समेत गिर गई। इसी बीच, पीछे से आ रहे एक टैंकर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में सिर्फ टैंकर चालक पर ही मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक आर सुबाश्री नामक 24 वर्षीय युवती कांथाचेवदी में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी। दोपहर दो बजे वह ऑफिस से निमिलीचेरी, क्रोमपेट स्थित अपनी स्कूटी से घर जा रही थी।

पल्लवराम थोरइपक्कम रेडियल रोड पर एक होर्डिंग युवती के ऊपर गिर पड़ा। संतुलन बिगड़ जाने के कारण युवती गिर गई और पीछे से आ रहे टैंकर ने उसे कुचल दिया। इससे युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती अगले महीने कनाडा जाने वाली थी।

यह होर्डिंग्स एआईएडीएमके के पूर्व पार्षद जयगोपाल ने अपने बेटे की शादी के लिए लगाए थे। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने होर्डिंग्स फाड़ दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *