विधायक ने शहीद स्मारक गेट का किया शिलान्यास

News Publisher  

जौनपुर/उत्तर प्रदेश, संदीप उपाध्याय  : क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को वाराणसी जौनपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर नेवादा गांव के समीप शहीद तेज बहादुर सिंह स्मारक गेट का शिलान्यास किया। शहीद सुबेदार तेज बहादुर सिंह 28 मई 2002 को राजौरी सेक्टर में शहीद हो गए थे। जफराबाद विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने शहीदों की उपेक्षा की जब से मैं विधायक बना हूं तब से लेकर आज तक शहीदों के नाम पर 4 गेट प्रस्तावित थे। जिसमें दो बनकर तैयार है शहीद सतिराम यादव स्मारक गेट सेहमलपुर, शहीद जेपी सिंह स्मारक गेट बनेवरा बन कर तैयार हो गया है। शहीद तेजबहादुर सिंह स्मारक गेट नेवादा का शिलान्यास हुआ है। शहीद राजेश सिंह स्मारक गेट गोपीपुर का शिलान्यास होना अभी शेष है।

WhatsApp Image 2019-09-13 at 11.12.47 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *