महाराष्ट्र/नगर संवाददाता : सतारा। महाराष्ट्र के सतारा में गुरुवार को पुणे.बैंगलुरू नेशनल हाईवे पर बस से ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुणे डिवीजन स्टेट हाईवे के अधीक्षकए मिलिंद मोहिते ने कहा कि गुरुवार सुबह सतारा के पास पुणे-बैंगलुरू नेशनल हाईवे पर यह भीषण हादसा हुआ। घायलों को सतारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई है।