दंगल गर्ल बबीता फोगाट का हरियाणा पुलिस से इस्तीफा, भाजपा के टिकट पर लड़ सकती हैं चुनाव

News Publisher  

चंडीगढ़/नगर संवाददाता : अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने हरियाणा पुलिस से इस्तीफा दे दिया। वह हरियाणा की बाढड़ा या चरखी दादरी सीट से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

महिला रेसलर बबीता ने कहा कि मैंने पार्टी जॉइन कर ली है, पार्टी जॉइन करने के लिए आपको पद से इस्तीफा देना होता है, यह लाभ के पद का मामला बनता है। मैंने अपना इस्तीफा अगस्त में ही दे दिया था।
फोगाट परिवार का नाम हिन्दी फिल्म दंगल की अभूतपूर्व सफलता के बाद सुखियों में आया जिसकी कहानी उन पर आधारित थी। भाजपा का मानना है कि बबीता फोगाट एवं महावीर फोगाट के शामिल होने से पार्टी को हरियाणा में राजनीतिक रूप से मदद मिलेगी, जहां इस वर्ष के अंत में चुनाव होने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि पहलवान बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।

बबीता फोगाट एवं महावीर फोगाट का पार्टी में स्वागत करते हुए रिजिजू ने कहा कि बबीता ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते और देश का नाम रोशन किया है। रिजिजू ने कहा कि उनके पिता भी अनुकरणीय हैं जिन्होंने अपनी पुत्रियों को कोचिंग दी और उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ी बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *