जाम में फंसे मप्र के मंत्री जीतू पटवारी, कार से उतरकर किया ट्रैफिक कंट्रोल

News Publisher  

इंदौर/नगर संवाददाता : स्वच्छता में नंबर 1 इंदौर ट्रैफिक समस्या से जूझ रहा है। इसकी बानगी बीती मंगलवार को देखने को मिली। मध्यप्रदेश के खेलमंत्री जीतू पटवारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल मंत्रीजी एक कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी वे जाम में फंस गए। जाम का नजारा देख मंत्रीजी खुद कार से उतरे और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने लगे।

खबरों के अनुसार मध्यप्रदेश के खेल मंत्री जीतू पटवारी इंदौर में जाम में फंस गए, तभी वे गाड़ी से निकलकर खुद ट्रैफिक की व्यवस्था सुधारने लगे। मंत्रीजी को ट्रैफिक व्यवस्था संभालते देख लोग भी हैरान रह गए। वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है।
जीतू पटवारी का यह ट्रैफिक मैनेज करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी की प्रशंसा हो रही है। इंदौर में यातायात समस्या काफी बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *