अमेरिका जाने के लिए 32 साल का युवा बना 81 साल का बुजुर्ग, त्वचा से पकड़ा गया

News Publisher  

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) से एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो असल में 32 साल का है, लेकिन अपना हुलिया 81 साल के बुजुर्ग का बनाकर पासपोर्ट के जरिए अमेरिका जाना चाहता था। लेकिन वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा नहीं दे सका और अपनी त्‍वचा के कारण गिरफ्त में आ गया।

खबरों के मुताबिक, रविवार रात को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 32 साल के एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो 81 साल के बुजुर्ग के पासपोर्ट पर अमेरिका जाना चाहता था। उसने बुजुर्ग जैसा हुलिया बनाया, बालों को सफेद किया, चश्मा पहना और बुजुर्ग जैसे कपड़े पहनकर व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट पहुंच गया, लेकिन वह अपने चेहरे पर नकली झुर्रियां नहीं बना पाया और इसी वजह से सुरक्षाकर्मियों के हाथों पकड़ा गया।

अपराधी कितना भी शातिर हो कोई न कोई गलती करता ही है, यही कारण है कि उसकी त्वचा उसकी उम्र की गवाही दे रही थी जिससे सुरक्षाकर्मियों को उस पर शक हुआ। वह रात 10 बजकर 45 मिनट वाली फ्लाइट से न्यूयॉर्क जाना चाहता था। जब अधिकारियों ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसे अपनी हकीकत बतानी ही पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *