जयपुर/राजस्थान, नगर संवाददाता : जयपुर। शहर के खोनागोरियां थाना क्षेत्र में पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अखबार हॉकर की हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि शंकर विहार कॉलोनी में मन्नू वैष्णव अखबार बांटने का काम करता था। वह रफीक घर भी अखबार डालता था। पिछले काफी समय से रफीक मन्नू को पैसे नहीं दे रहा था। जब मन्नू ने पैसे मांगे तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में मन्नू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी बाद में मौत हो गई।
इस घटना से गुस्साए लोगों ने रफीक को पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने खोनागोरियां थाने के सामने रोड पर चक्का जाम कर दिया और नारेबाजी की।