श्रीनगर/जम्मू कश्मीर, नगर संवाददाता : श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला आतंकी हमला बुधवार को सोपोर में हुआ। आतंकियों की फायरिंग में एक मजदूर घायल हुआ है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है।
पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर में धारा 370 के हटने के बाद से शांति बनी हुई थी और कई जगहों से कर्फ्यू उठा लिया गया था। सुरक्षाकर्मियों की फौज ने आतंकियों के हौंसले पस्त कर दिए थे।
सोपोर में बुधवार को अचानक आतंकी सक्रिय हो गए और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने भी मोर्चा संभाल लिया। फिलहाल अन्य कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। पुलिस फायरिंग करने वाले आतंकियों की तलाश तेजी से कर रही है।